Popular Posts

Sunday, February 3, 2019


वही तुम्हारा गांव 
वही पीपल की छाँव 
कुछ याद आया 
तुम्हारा गांव 

कुछ नहीं था 
प्रेम के बोल थे 
सुबह पड़ोस की बुआ 
धुआं देख चली आती 
आग मांगने के बहाने 

चाय की चुस्की के साथ 
घर-घर की खबर दे जाती 
कुछ हमारी भी ले जाती 


दोपहर ढले 
घोनसारे की ओर  जाती हुई 
चना-चबेना 
कुछ भुना हुआ 
इधर भी देती और 
उधर भी ले जाती। 

चाय की चुस्की के साथ 
घर-घर की खबर दे जाती 
कुछ हमारी भी ले जाती 

शाम हुई 
झुरमुठ की ओर छिपती हुई 
चाँद-सितारे को 
निहारते हुए और 
कभी इधर भी देखती 
कभी इधर भी देखती !

1 comment: