सूने मन के कोने में
चारों तरफ सन्नाटे की
फैली है चादर
मैं निशब्द
तुम्हारे आलिंगन में
जीवन के अर्थ तलाशती हूँ
तुम्हारे मन के द्वार से
तुम्हारे भीतर झांकती हूँ
उभरती है छवि
मैं निराकार
तुम्हारे हाथों में
अपना हाथ थामे साँसें गिनती हूँ
तेजस मन के चौखट पर
मैं तुम्हें जगाती हूँ कि
गूंजती है सरगम
तुम्हारे आँखों में
अपने गाए गीत के गूंज सुनती हूँ
चारों तरफ सन्नाटे की
फैली है चादर
मैं निशब्द
तुम्हारे आलिंगन में
जीवन के अर्थ तलाशती हूँ
तुम्हारे मन के द्वार से
तुम्हारे भीतर झांकती हूँ
उभरती है छवि
मैं निराकार
तुम्हारे हाथों में
अपना हाथ थामे साँसें गिनती हूँ
तेजस मन के चौखट पर
मैं तुम्हें जगाती हूँ कि
गूंजती है सरगम
तुम्हारे आँखों में
अपने गाए गीत के गूंज सुनती हूँ
No comments:
Post a Comment